बड़ी खबर: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का किया गया ऐलान
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: लंबे वक्त से जिन तारीखों का इंतजार किया जा रहा था, उनका ऐलान हो गया है।
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच कराया जायेगा।
इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
11 मार्च को मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा
राज्य के 75 जिलों की करीब तीन हजार जिला पंचायत सदस्य की सीट पर चुनाव अप्रैल में चार चरण में हुए थे, जिनकी मतगणना दो मई को हुई थी, तभी से तारीखों का इंतजार हो रहा था कि कब अध्यक्ष के चुनाव होंगे।
इस चुनाव में भाजपा की बुरी तरह पराजय हुई थी और बड़ी संख्या में सदस्य सपा के जीते लेकिन भाजपा का दावा है कि निर्दलीय उनके हैं और अध्यक्ष के चुनाव में उनके उम्मीदवार ही जीतेंगे।
यह भी पढ़ें |
सीएम अखिलेश ने बागी मंत्री शारदा प्रताप को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त