World TB Day 2025: आज है विश्व टीबी दिवस, यहां जानें इसके लक्षण से लेकर बचाव तक की सभी जानकारी

डीएन ब्यूरो

आज विश्व टीबी दिवस है, जो हर साल 24 मार्च को मनाई जाती है। इससे लक्षण, बचाव और इस साल की थीम जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विश्व टीबी दिवस
विश्व टीबी दिवस


नई दिल्लीः आज पूरी दुनिया विश्व टीबी दिवस मना रही है जो हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है। विश्व टीबी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना और सतर्क रहने के लिए मनाया जाता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, टीबी एक गंभीर बीमारी है, जो बड़े स्तर पर फैल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में हर साल 25 लाख से अधिक टीबी के मामले सामने आते हैं। 

यह एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज हो सकता है और इससे ठीक भी हो सकते है, लेकिन तभी जब आप सही समय पर इसका इलाज करवाएं। वरना कुछ लोगों की जान भी चली जाती है। 

यह भी पढ़ें | LifestyleNews : बच्चियों को कम उम्र में ही क्यों हो रहे हैं पीरियड्स? जानें क्या है इसके पीछे की वजह

आइए हम आपको इसके लक्षण, यह कैसे फैलती, इससे कैसे बचें और इस साल की थीम क्या है। इन सभी के बारे में आपको बताते हैं। 

विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम 
हर साल विश्व टीबी दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जिसके जरिए लोग जागरूक होते हैं। इस साल विश्व टीबी दिवस की थीम "Yes, We Can End TB"  है जिसका अर्थ 'हम सभी मिलकर टीबी का खात्म करेंगे' है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्षय रखा है।

टीबी के लक्षण
टीबी होने के बहुत सारे लक्षण है, पर कुछ लक्षण ऐसे हैं जो शुरूआते में होते है। जिसे पहचानकर आप समय रहकर इलाज करावा सकते हो। जो कुछ इस प्रकार है-  दो हफ्ते तक लगातार खांसी होना, खांसी में बलगम व खून आना, रात में अधिक पसीना आना, वजन तेजी से घटना, तेज बुखान, ठंड लगना और भूख ना लगना। 

यह भी पढ़ें | Hair Mask: बालों की समस्या रोकने के लिए काम आएंगे ये दो हेयर मास्क, जानिये इस्तेमाल करने का सही तरीका

टीबी कैसे फैलती है ? 
टीबी हवा के जरिए फैलती है, जब किसी को टीबी होता है और वह खांसता है तो उसके मूंह से निकले वायरस वायु में फैल जाते हैं। जब कोई स्वास्थ्य व्यक्ति उस हवा में सांस लेता है तो वह संक्रमित हो जाता है। 

टीबी से कैसे बचा जाए ? 
1. जिन लोगों को टीबी है उन्हें ज्यादा नजदीक ना जाए और खुद मास्क पहनकर रखें। 
2. खांसते समय मूंह पर कपड़ा जरूर रखें। 
3. टीबी से बचने के लिए अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। 
4. बच्चो को वैक्सीन जरूर लगाएं। 
5. जब आपको टीबी वाले लक्षम दिखने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 










संबंधित समाचार