महराजगंज: क्षेत्र पंचायत की बैठक में महिला बीडीसी, प्रधान नदारद, फिर भी जारी किया जाता है यात्रा और बैठक का भत्ता, सवालों के घेरे में जिम्मेदार

डीएन संवाददाता

ब्लाक परिसर बृजमनगंज में क्षेत्र पंचायत की प्रत्येक वर्ष की भांति सदन की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में गावं के चुने हुए जनप्रतिनिधि नदारद रहे फिर भी यात्रा और बैठक का भत्ता जारी होना जिम्मेदार सवालों के घेरे में है लेकिन बैठक का कोर्र्म पूरा किया गया डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर

बैठक में बोलते अधिकारी
बैठक में बोलते अधिकारी


महराजगंज:  ब्लाक परिसर बृजमनगंज में क्षेत्र पंचायत की प्रत्येक वर्ष  की भांति सदन की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख एवं बीडिओ ने किया। बैठक में ब्लाक के सभी कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे। बीडियो ने पिछली कार्यवाही को पढ़ कर सदन को बताया और नये कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त किया।

लेकिन बड़ा सवाल एवं खेद की बात है कि आज के इस सदन की बैठक में महिला प्रधान व महिला बीडीसी उपस्थित नही थी। सदन की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधान व बीडीसी महिलाओं के प्रतिनिधि ही उपस्थित थे। उक्त महिला पदाधिकारीयों के अनुपस्थिति के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बैठक का कोरम पूरा होना बताया जाना अत्यंत ही दुःख का बिषय है।
जहां एक तरफ देश एवं प्रदेश की सरकार महिला सशक्तीकरण हेतु तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है वहीं ऐसे में खंड विकास अधिकारी द्बारा महिलाओं की भागीदारी को अनदेखी कर बैठक को सफल बता कर कोटा पूरा कर दिया जा रहा है। जो एक गंभीर मामला एवं चिंता का विषय है।

इतना ही नही जब महिला प्रधान एवं बीडीसी बैठक में उपस्थित ही नही थी तो उनके खाते में यात्रा भत्ता व बैठक का भत्ता दिया जाना उचित नही ठहराया जा सकता है। उपरोक्त कारणों से यह परिलक्षित होता है कि जिम्मेदारों द्वारा सरकार की मंशा एवं शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर सरकार की नीतियों को विफल किया जा रहा है।










संबंधित समाचार