महराजगंज: सचिवों की आवाजाही से कई गांवों का रुका विकास, बृजमनगंज व लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दर्ज़नों गांव सचिव विहीन, विकास की पहिया रुकी
महराजगंज जनपद के कई ब्लाकों में सेक्रेटरीयो के तबादले से गांव में विकास की गति प्रभावित हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: जिले के कई ब्लॉको पर सचिवों की मनमाने तरीके से आवाजाही और भ्रष्ट सचिवों के ऊपर कार्यवाही से कई गांव महीनों से सचिव विहीन चल रहे जिससे गांवों का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है।
जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के बभनी बुजुर्ग गांव महीनों से सचिव विहीन चल रहा, गांव के प्रधान बबलू यादव ने बताया कि कई महीनों से गांव का विकास कार्य रुका हुआ है, कोई भुगतान या मनरेगा कार्य नहीं हो पा रहा, पहले सचिव मिलिंद चौधरी थे जो सस्पेंड हो गए तब से गांव खाली चल रहा।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज में सार्वजनिक वितरण प्रणाली ध्वस्त, अनाज के बदले पैसा दे रहे कुछ कोटेदार
बृजमनगंज ब्लॉक के ADO पंचायत गुलाब पाठक ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि सचिव मिलिंद चौधरी के सस्पेंड हो जाने 3 गांव, सचिव संजय पांडे के नौतनवा चले जाने से चार गांव के सचिव देवेन्द्र को हटा दिए जाने से कुल दर्जन भर गांव बभनी बुजुर्ग,गोपालपुर, कवलपुर ,राजमंदिर समेत दर्जन भर गांव सचिव विहीन है लेकिन गांवों मे विकास कार्य नहीं रुका है पब्लिक का कार्य न रुके इसीलिए सभी गांवों मे दूसरे सचिवों को अधिकृत कर दिया गया है,ADO ने बताया इसी सप्ताह सभी क्लस्टर मे सचिवों की तैनाती की उम्मीद है।
वही लक्ष्मीपुर ब्लॉक मे भी यही हाल है लालपुर कल्याणपुर,रानीपुर मुड़ली, खालिकगढ, अजगरहा, हरमंदिरकला समेत दर्जन भर गांवों मे विकास कार्य प्रभावित हो रहा,कई गांवों के प्रधानों ने बताया कि महीनों से उनका भुगतान रुका है जिससे विकास कार्य प्रभावित है। जॉइंट BDO विजय मिश्रा ने बताया कि चार क्लस्टर सचिवविहीन चल रहा जल्द ही समस्या खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
गोष्ठी में प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर जल देने पर चर्चा, जानें कार्यकर्ताओं ने क्या लिया अनोखा संकल्प
कुछ विभागीय सूत्रों ने बताया कि आज या कल सम्भवतः जिले से सचिव की गांवों मे तैनाती हो जाएगी।