दिल्ली में महिला की हत्या, पुलिस को पूर्व सहजीवन साथी पर शक
पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में 43 वर्षीय महिला की उसके पूर्व सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में 43 वर्षीय महिला की उसके पूर्व सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गीता कॉलोनी पुलिस थाने के अधिकारियों को मंगलवार शाम सात बजकर 23 मिनट पर घटना से संबंधित एक पीसीआर 'कॉल' प्राप्त हुई। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें जमीन पर महिला का शव पड़ा हुआ मिला और चारों तरफ खून फैला हुआ था।
अधिकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो ऑटोरिक्शा चालक दीपक के साथ उक्त पते पर रहती थी।
यह भी पढ़ें |
निठारी कांड में सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह को फांसी की सजा
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि पूजा, दीपक के साथ किराये पर रहती थी। उनके साथ पूजा का बेटा दाविश उर्फ हरि भी रहता था, जो उसके पूर्व पति से है।
पुलिस ने हरि के हवाले से बताया कि दीपक ने दोपहर के वक्त उसे (हरि को) अपनी कक्षा के लिए जाने को कहा। जब वह शाम को लौटा तो उसने घर पर बाहर से ताला लगा हुआ पाया। किसी अनहोनी के भय से हरि ने ताला तोड़ा तो अंदर पूजा का शव पड़ा पाया।
पुलिस के मुताबिक, दीपक और पूजा का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और दो महीने पहले दोनों ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि दीपक मंगलवार को घर आया था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का मामला दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दीपक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।