Crime News: रंगों का त्योहार होली हुआ बदरंग, खूब मचा हुड़दंग, दिल्ली में पांच लोगों की हत्या

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में होली के मौके पर बुधवार को अलग-अलग मामलों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

होली पर कई स्थानों पर हुड़दंग
होली पर कई स्थानों पर हुड़दंग


नयी दिल्ली: दिल्ली में होली के मौके पर बुधवार को अलग-अलग मामलों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी।

एक मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के ये मामले पुलिस के बाहरी, दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में सामने आए हैं।

दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के खगड़िया के रहने वाले बृजेश कुमार के रूप में की है।

पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि दूसरे मामले में दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 7 बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली कि आया नगर के बाबा मोहल्ला स्थित एक मकान पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

पीड़ित सुरेंद्र अपने घर के बगल में एक छोटी सी किराना दुकान चलाता था।

उधर, पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में 34 वर्षीय व्यक्ति को एक दुकान के बाहर ठेले पर बैठने को लेकर कथित तौर पर दो लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान विकास चंद्रा के रूप में हुई है।

वहीं, मुंडका में आपसी विवाद में दो लोगों की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि झगड़ा फ्रेंड्स एन्क्लेव निवासी सोनू और अभिषेक के बीच हुआ था।

इस मामले में मृतकों की पहचान सोनू और नवीन के रूप में हुई है।










संबंधित समाचार