महिला से छेड़छाड़, थाने से नहीं मिला न्याय, पीड़िता के पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के थाना निचलौल में एक महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़िता के पति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पीड़िता का पति
पीड़िता का पति


महराजगंजः जनपद के निचलौल नगर पंचायत क्षेत्र के हर्रेडीह निवासी गनेश पुत्र शंकर ने गुरूवार को एसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से अपनी आपबीती कहते हुए गनेश ने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता बाजार गई थी। जहां मुरारी पुत्र शिकई ने मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की।

मेरी पत्नी सुनीता ने तंग आकर गाली दी तो मुरारी ने उसकी पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें | कोर्ट का आदेश नहीं मानते थानेदार, फरियादी को थाने से भगाया, मामला गर्माया

23 अप्रैल को मैंने इसकी शिकायत निचलौल थाने पर की। 24 अप्रैल को मेरी पत्नी को ही सिपाही थाने लेकर चला गया।

अब पुलिस उल्टे मेरी पत्नी को ही गलत साबित कर रहे हैं। न्याय न मिलने की दशा में मैंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व पोर्टल पर की है।

थाने द्वारा समझौते का दबाब भी बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | गांव में लगी चौपाल, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें क्या रहा खास

इस संबंध में थानाध्यक्ष निचलौल सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है।

दो महिलाओं का आपसी विवाद है। जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार