एसीजे पत्रकारिता पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान, जानिये किसे मिला कौन-सा आवॉर्ड

डीएन ब्यूरो

एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (एसीजे) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले आठवें एसीजे पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चेन्नई: एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (एसीजे) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले आठवें एसीजे पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है।

एसीजे ने कहा कि इस पुरस्कार का मकसद उन ‘उत्कृष्ट पत्रकारों’ के योगदान को मान्यता देना और सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने कौशल एवं पेशे के प्रति शानदार प्रतिबद्धता तथा समर्पण का प्रदर्शन किया है।

विजेताओं का चयन अलग-अलग श्रेणियों में किया गया है।

‘स्क्रॉल.इन’ के अरुणाभ सैकिया को खोजी पत्रकारिता श्रेणी में एसीजे अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

वहीं, नील माधव और अलीशान जाफरी को ‘कारावां’ पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के वास्ते समाज को प्रभावित करने वाली पत्रकारिता श्रेणी में केपी नारायण कुमार मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।

इसी तरह, तन्मय भादुड़ी को फोटोजर्नलिज्म के लिए आशीष येचुरी मेमोरियल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

एसीजे पत्रकारिता पुरस्कार की ज्यूरी में रूबेन बनर्जी (अध्यक्ष), जयलक्ष्मी श्रीधर और वी कृष्णा अनंत शामिल थे, जिन्होंने प्रत्येक श्रेणी में छांटी गई गई प्रविष्टियों में से विजेताओं का चयन किया।










संबंधित समाचार