Pakistan: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पद पर रहेंगे या हटेंगे? अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में कार्यवाही को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिये आज का दिन बेहद अहम है। वे पीएम पद पर रहेंगे या इससे हटाये जाएंगे, इस सवा का जबाव जल्द मिलने वाला है। अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में कार्यवाही शुरू होने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये कुछ बड़े अपडेट
नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भविष्य के लिये आज का दिन बेहद खास है। वह पीएम पद पर बने रहेंगे या हटाये जाएंगे, इस सवा का जबाव थोड़ी देर में मिलने वाला है। आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहींपाकिस्तान का राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। सदन में अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही शुरू होने वाली है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाग लेकर नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं।
अविश्वास प्रस्ताव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं. प्रमुख सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएमपी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल असेंबली में अपना 'बहुमत खो दिया' है।
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले संसद के आसपास के रेड जोन वाले इलाकों को सील कर दिया गया है. हजारों सैनिकों की तैनाती की गई है। इस्लामाबाद में एहतियातन धारा 144 लागू है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक सौ पचपन सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, ये लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में पहुंचे मेहमानों को पाकिस्तान ने धमकाया