गोरखपुर अस्पताल में 30 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर अस्पताल में मासूमों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर अस्पताल में 30 बच्चों की मौत ने अब राजनीतिक रुप ले लिया है। बच्चों की मौत पर विपक्ष ने योगी सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने कहा- गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौतों का कारण आक्सीजन की कमी नही

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते लिखा कि गोरखपुर मे ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है इसका जिम्मेदार सरकार है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि  पीड़ितों के परिवार को सरकार 20-20 लाख का मुआवज़ा दे।

यह भी पढ़ें: मौत के तांडव से महज दो दिन पहले योगी ने किया था गोरखपुर मेडिकल कालेज का दौरा

वहीं  कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी सरकार इसके लिए जिम्मेदार हैं। लापरवाही बरतने वालों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। वहीं बीएसपी की ओर किए गए ट्वीट में लिखा गया कि योगी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और स्वास्थ मंत्री समेत हॉस्पिटल के स्टॉफ को जेल भेज देना चाहिए।










संबंधित समाचार