Lockdown 2: लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेल और हवाई सेवाएं शुरू होंगी या नहीं.. GoM ने PMO को भेजी रिपोर्ट
देश में लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म होने वाला है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेन और फ्लाइट सेवा शुरू होने की लगातार खबरें आ रही है। इस बीच ट्रेन और फ्लाइट की सेवा शुरू करने को लेकर शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने एक बैठक की है। जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः लॉकडाउन के बाद ट्रेन और फ्लाइट की सेवा शुरू करने के खबरों के बीच शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की एक बैठक हुई है। जिसमें रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद शुरू करने या ना करने पर विचार किया गया है।
यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें क्या हैं अबतक के आंकड़े
यह भी पढ़ें |
Cancelled Trains: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल
शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी गई है। जिसमें 3 मई के बाद शुरू ने करने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि उस समय स्थिती को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अगर 3 मई के बाद से फ्लाइट और ट्रेन की सेवाएं शुरू कर दी गई तो सोशल डिस्टेंसिंग का पाल नहीं हो पाएगा। इसी को देखते हुए जिन विमान कंपनियों ने 4 मई से टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी, वो भी बंद करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें |
खुशखबरी: ट्रेनों की बुकिंग शुरू, UP समेत देशभर में चलेंगी केवल ये ट्रेनें, ऐसे करें बुकिंग