West Bengal: TMC को एक और बड़ा झटका, शीलभद्र दत्ता के बाद अब इस नेता ने छोड़ा पद

डीएन ब्यूरो

विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बंगाल में झटके पर झटके लग रहे हैं। पार्टी के विधायकों द्वारा लगातार इस्तीफा देने से ममता बनर्जी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

ममता बनर्जी  (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)


पश्चिम बंगालः अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले ममता की मुसीबत बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक नेता लगातार अपना इस्तीफा दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, शत्रुघ्न सिन्हा TMC से लड़ेंगे लोकसभा उपचुनाव, बाबुल सुप्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला

शुक्रवार सुबह बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, अब दोपहर को अल्पसंख्यक सेल में महासचिव कबिरुल इस्लाम ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस्लाम टीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव पद पर थे।

यह भी पढ़ें | LS Polls: पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी TMC, कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरेगा पानी

बता दें कि पिछले दो दिनों में अब तक टीएमसी पार्टी के अब तक चार नेता अपना इस्तीफा दे चुके हैं। ममता बनर्जी ने 2019 में लोक सभा चुनाव के परिणामों के बाद प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक रणनीति बनाने के लिए चुना था। अब तक पार्टी से शुवेंदु अधिकारी, जितेंद्र तिवारी, शीलभद्र दत्त और कबीर-उल-इस्लाम ने ने पार्टी छोड़ दी है।










संबंधित समाचार