ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, शत्रुघ्न सिन्हा TMC से लड़ेंगे लोकसभा उपचुनाव, बाबुल सुप्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ी घोषणा की है। ममता बनर्जी की TMC से अब एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव का लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

TMC ने किया शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो का टिकट फाइनल  (फाइल फोटो)
TMC ने किया शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो का टिकट फाइनल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अब बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेगे। इस बात की घोषणा खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। वहीं बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो टीएमसी के उम्मीदवार होंगे।

बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने आज एक ट्वीट में लिखा, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।

इसके बाद ही ममता ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और फेमस सिंगर बाबुल सुप्रियो बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी-मानुष!।

गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा और आसनसोल लोकसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे। वहीं मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी। 

बता दें कि पिछल साल 19 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने औपचारिक रूप से सदन से भाजपा सांसद के रूप में अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया था। जिसके बाद वो TMC में शामिल हो गए। अब ऐसी खबरें है कि ममता बनर्जी बाबुल सुप्रियो को विधानसभा में एक बड़ी जिम्मेदारी के सकती है। 










संबंधित समाचार