Weather Update: इन राज्यों में आज भी जमकर होगी बारिश, जानिए बिहार, यूपी और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में अभी से बारिश के कारण भारी आफत होने लगी है। जानिए मौसम से जुड़ी तज अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः इन दिनों देश के कई हिस्सों में खूब बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और झारखंड समेत कई इलाकों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। आज भी कई जगहों पर तेज बारिश होने का आशंका जताई जा रही है।

राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को बादल छाने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी, दिल्ली और हरियाणा में बारिश की चेतावनी जाहिर की है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां पर होगी लगातार तीन दिन बारिश

इसके अलावा रामपुर, बदायूं, नजीबाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, किठौर में अगले दो घंटों में बारिश होने की संभावना है।अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, संभल, रामपुर, चांदपुर में भी गरज के साथ बारिश होगी। वहीं बारिश के कारण मुंबई में भारी तबाही मची हुई है। मुंबई में बुधवार को रुक-रुककर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। 


पूर्वी यूपी व पश्चिमी यूपी के कुछ अलग-अलग जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होगी। फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बिहार में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बारिश की आशंका है। वहीं, कुछ मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 26 से 28 जुलाई के बीच नेपाल से सटे जिलों में जमकर बारिश होगी।










संबंधित समाचार