Weather Update: अगले तीन दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, जानिए कैसा रहेगा बिहार और यूपी का हाल
मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है। जानिए कैसा रहेगा राज्य में मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 27 अगस्त तक पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश होगी और इसके बाद बारिश कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
मुंबई में बारिश ने ली 5 की जान, रेड अलर्ट जारी
बिहार में कई जगहों पर कुछ समय से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, खगड़िया, सीतामढ़ी, फारबिसगंज, किशनगंज, भागलपुर और सुपौल के इलाकों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून ने पश्चिमी हिस्सों के कई इलाकों को भिगोया है। पूर्वी हिस्सों में अनेक इलाकों में और पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच पर बारिश का साया