Weather Update: कहीं होगी हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में मॉनसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। कहीं पर हल्की बारिश के आशंका तो कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जानिए मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून के फिर से सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से देश के बाकि हिस्सों में भी इसका असर दिखाई देने लगेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज से अगले चार दिनों के लिए जहां मध्यम दर्जे से भारी बारिश की संभावना है तो वहीं मुंबई और इसके उपनगरों में शुक्रवार सुबह से हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।


मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भारी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  18 जुलाई को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, इसके अलावा 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश, 19 जुलाई को जम्मू और 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है। 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

वहीं अलगे 24 घंटे में गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज आंधी आ सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में निचली और मध्यम पहाड़ियों पर शनिवार को भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की गई है।










संबंधित समाचार