Weather Alert: 14 से 17 अप्रैल तक इस राज्य में तेज बारिश की संभावना, जानें यूपी, बिहार समेत दिल्ली में मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों के लोग इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं तो वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानें मौसम का ताजा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

कई जगहों में बारिश की संभावना (फाइल फोटो)
कई जगहों में बारिश की संभावना (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः एक और कई राज्य गर्मी और सूरज की तपीश की मार झेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: कहीं सूरज की तपिश से छूट रहे पसीने, तो कहीं बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल 

मौसम विभाग ने हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। हिमालय क्षेत्र में 14 से 17 अप्रैल और उससे लगे प्लेन क्षेत्र में 15 से 17 अप्रैल तक बरसात की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 

15 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी तूफान आने की संभावना है। 14 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में ओले भी पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कहीं बरस सकते हैं मेघा, तो कहीं येलो अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में मौसम का ताजा हाल 

उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज सोमवार को बादल छाए रहे। देहरादून में भी सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। जिसके बाद धूप निकल आई। वहीं आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 

वहीं बिहार में इस वक्त गर्मी के लोगों का बुरा हाल हो रखा है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम जिलों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। गर्म पछुआ की वजह से लू की स्थिति बनी रहने की आशंका है। हालांकि उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा और दक्षिण बिहार की अपेक्षा कम गर्मी रहेगी। हीट वेव से प्रभावित होने वाले जिलों में पटना, गया, बेगूसराय, बक्सर, लखीसराय, शेखपुरा, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और अरवल शामिल हैं, जहां गर्म हवा की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं, आर्द्रता अधिक होने से उमस भरी गर्मी का भी अहसास होगा। 

वहीं दिल्लीवासियों को 16 के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 16 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई है। 










संबंधित समाचार