Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: जानिये कैसा है उत्तर भारत में मौसम का हाल

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: जानिये कैसा है उत्तर भारत में मौसम का हाल

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है। जनवरी का महीना खत्म होने के कगार पर है लेकिन पारा बढ़ने की बजाय गिर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में पारा 7 डिग्री तक गिर गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिर विकसित हो रहे 2 पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 72 घंटे में देश के कई संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में एक बार फिर से बारिश के बादल छाने वाले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 29 जनवरी से हिमालय के ऊपरी भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से जनवरी के आखिरी यानी कि 30 जनवरी से 1 फरवरी के बारिश की संभावना है।

वहीं, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी भी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इसी दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के फुहार बरसने की संभावना है। बारिश की प्रभाव से इन राज्यों के साथ बिहार से झारखंड तक पारा गिरने की संभावना है।

IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में सोमवार को शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत के कई मैदानी हिस्सों में पारा भी लढ़कने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने बताया कि जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा पारा भी लुढ़कना शुरू हो जाएगा।

IMD ने कहा कि अगले दो दिनों में दक्षिण भारत से सर्दी में मानसून के लौटने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

यूपी के कुछ इलाकों में सोमवार और मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है।

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी। तो वहीं राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया गया है। पश्चिम बंगाल में अगले 7 दिन तक धूप खिली रहेगी और बरसात की कोई संभावना नहीं है। वहीं कई जगहों पर 28 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version