LIVE: महराजगंज जिले के फरेन्दा में सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा दौरा देखिये लाइव, क्या-क्या हुआ सीएम के दौरे में, कैसी रही व्यवस्था, कितनी रही भीड़, कौन-कौन रहा मौजूद, हर कुछ इस वीडियो में

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के फरेन्दा में सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा पूरा हो गया है। क्या-क्या हुआ सीएम के दौरे में, कैसी रही व्यवस्था, कितनी रही भीड़, कौन-कौन रहा मौजूद, हर कुछ देखिये इस खबर में। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



फरेन्दा (महराजगंज): सीएम योगी आज सिद्धार्थनगर के बाद बाढ़ प्रभावित महराजगंज जिले के फरेन्दा दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।  

सीएम के कार्यक्रम में चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी के दौरे में.. नाम को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी ने भाजपाईयों पर निकाली भड़ास

सीएम योगी ने यहां सभी बाढ़ प्रभावितों के प्रति सहानुभूति जतायी और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का जीवन हमारे लिये बेहद अमूल्य है, उसे बचाने के लिये राहत और बचाव कार्यों को तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मुआवजा आंवटित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के खतरे के बीच अब कई जल जनित बीमारियों के उपजने की संभावना है। सीएम ने कहा कि सरकार 5 सितंबर से 12 सितंबर तक एक स्वच्छता, सैनेटाइजेश और फॉगिंग का एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इश अभियान से कई विभागों का जोड़ा जा रहा है। सरकार इस अभियान से स्वच्छ पेयजल समेत कई जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, ताकि डेंगू, मलेरिया समेत तमाम संक्रामक रोगों से बचा जा सके। सीएम योगी ने सभी से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी कल पहुंचेंगे महराजगंज जिले में, करेंगे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ पर










संबंधित समाचार