सीएम योगी के दौरे में.. नाम को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी ने भाजपाईयों पर निकाली भड़ास

डीएन संवाददाता

हर जगह नाम को लेकर मचा है बवाल..कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महराजगंज के दौरे में।



महराजगंज: हर जगह नाम को लेकर मचा है बवाल..कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महराजगंज के दौरे में। बाढ़ पीड़ितों के लिए किये गये काम की क्रेडिट को लेकर योगी के मंच के पास ही हिन्दु युवा वाहिनी के नेताओं ने भाजपाईयों पर जमकर भड़ास निकाली। किसी तरह मौके पर मौजूद थानेदार ने वाहिनी के नेताओं को बीच-बचाव कर संभाला नही तो मामला बिगड़ सकता था।

वाहिनी के नेताओं को मलाल था कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में पीड़ितों के लिए काम तो उन्होंने किया लेकिन जब मुख्यमंत्री के मंच से नाम लेने की बारी आयी तो मलाई सिर्फ भाजपाइयों ने काटी।

हिन्दु युवा वाहिनी के नेता और इलाके के ग्राम प्रधान धनंजय सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वाहिनी के कार्यक्रता एख सप्ताह से बाढ़ग्रस्त इलाकों में पीड़ितों की मदद कर रहे हैं लेकिन एक बार भी सीएम के मंच से उन लोगों का नाम नही लिया, इससे साफ है कि हम लोगों की उपेक्षा की गयी है। 

जब इस बारे में भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उनका प्रयास रहता है कि सभी को साथ लेकर चला जाये।










संबंधित समाचार