Siddharth Nagar: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमा

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से अपने घर आए हैं। उन लोगों की थर्मल स्कैनिंग करके घर में अलग रहने को कहा गया है। इसके बाद भी ऐसे कई लोग हैं जो ये बात ना मानकर आराम से गांव में बाहर घूम रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सिद्धार्थनगर (फाइल फोटो)
सिद्धार्थनगर (फाइल फोटो)


सिद्धार्थनगरः पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की चेकिंग सख्ती से की जा रही है। जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव में यूनानी दवायें कितनी कारगर, जानिए खुद डॉक्टर की जुबानी

थाना कपिलवस्तु, पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की चेकिंग और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कर कार्यवाही की गई है। इस दौरान होम कोरेन्टाईन का उल्लंघन करने वाले 04 व्यक्तियों के खिलाफ मु0अ0सं0 50/2020 धारा 188,269,270 भादवि0 और 3 महामारी अधिनियम और 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर उक्त व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर अलबदर इण्टर कॉलेज नौगढ़ भेजा गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से उत्तर प्रदेश में हालत चिंताजनक, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या 

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग लॉक डाउन और होम क्वारंटाइन की व्यवस्था को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो भी व्यक्ति इनका उल्लघंन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार