शिवसेना नेता का दबंगई भरा वीडियो वायरल, दुकान के मालिक को दे रहे इस काम के लिए धमकी

डीएन ब्यूरो

शिवसेना नेता का एक विडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक दुकान के मालिक पर दबाव डाल रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर क्या है पूरा मामला



मुंबईः बांद्रा वेस्‍ट में स्थित कराची स्‍वीटस को लेकर शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें | Aishwarya Rai Viral Video: ऐश्वर्या राय का वीडियो वायरल, सरनेम हटाने का क्या है सच?

मामला यह है कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित 'कराची स्वीट्स' का नाम बदलकर 'मराठी स्वीट्स' रखने का दबाव डाला जा रहा है। शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर चाहते है कि नाम बदलकर 'मराठी स्वीट्स' रखा जाए। वीडियो में नितिन नंदगांवकर ने दुकान मालिक को धमकाते हुए कहा कि 'आपको यह करना होगा, हम इसके लिए आपको समय दे रहे हैं। 'कराची' को मराठी में बदला जाए।'

यह भी पढ़ें | Paper Leak: परीक्षा से पहले इंटरनेट पर वायरल हुआ कक्षा 10 का प्रश्नपत्र, बंगाल में सामने आया हैरान करने वाला मामला

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी शिवसेना के इस रवैए को लेकर सवाल किया है। निरुपम का कहना है कि शिवसेना का ये अभियान बहुत ही बेवकूफी वाला अभियान है। निरुपम ने कहा कि हिंदुस्तान में बहुत से ऐसे दुकान है जो जिनके चाइनीज रखे गए है, पर वे चाइना से नहीं चलते है, उन्हें हमारे देश के हिंदुस्तानी ही चलाते है।










संबंधित समाचार