UP Road Accident: नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक से भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी क्रूज

डीएन संवाददाता

वाराणसी के मिर्जामुराद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के में खड़ी एक ट्रक से श्रद्धालुओं से भरी क्रूज कार जा भिड़ी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे में कार के परखच्चे उड़े
हादसे में कार के परखच्चे उड़े


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार तड़के में एक भीषण सड़क हादसे ने सबकी रूह कंपा दी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रुपापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में तेज़ रफ्तार से आ रही क्रूज कार जा भिड़ी। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में पांच लोगों की मौत व कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि क्रूज की स्पीड इतनी तेज थी कि महिला समेत दो लोग कार में ही फंस गए थे। जब तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला गया तो इस दौरान महिला का सिर धड़ से अलग मिला। 

यह भी पढ़ें | Road Accident: कुशीनगर में दो वाहनों को बीच जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी क्रूज कार वाराणसी से प्रयागराज की ओर स्नान करने जा रही थी। इस बीच रूपापुर स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक के साथ कार पीछे से जा भिड़ी और मौके पर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में आधे दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। जब घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा था, तभी एक श्रद्धालु की रास्ते पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | Accident in Ghazipur: वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर जानिये कैसे हुआ भीषण हादसा, चार श्रद्धालुओं की मौत

दर्दनाक हादसे में महिला समेत दो श्रद्धालु कार में ही फंसे रह गए। जब पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक से बाहर निकाला तो महिला का सिर धड़ से अलग मिला, जिसे देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। जैसी ही यह भयांकर हादसा घटा स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को एंबुलेंस में बिठाकर ट्रांपा सेंटर भेज दिया। इसके अलावा मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इस बीच अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आई है कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है।










संबंधित समाचार