वाराणसी: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बोले- रेलवे के विकास में LIC का बड़ा योगदान

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में आयोजित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया के 27वें क्षेत्रीय आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा का देश में रेलवे के विकास अविस्मरणीय योगदान है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



वाराणसी: देश में चल रही बीमा योजनाओं को जीएसटी से दूर रखने की मांग को लेकर वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने जहां देश के विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम का योगदान को अहम बताया वहीं उन्होंने कहा के सरकार में देश ने नई तरह की रेल परियोजनाओं पर भी काम कर रही है, जिससे जनता को कई तरह की सुविधाएं आने वाले समय मिलेंगी।

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभर करते केंद्रीय मंत्री 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काशी की जनता को दिया करोड़ों की योजनाओं का तोहफा

यह भी पढ़ें | वाराणसी: भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले- आपातकाल लादने वाले लोग आज भी नहीं बदले

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस बैठक के बाद में मनोज सिन्हा ने एक सवाल के जबाव में कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी भी तरह की यात्रा का आयोजन कर सकती है, इसके कोई दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिये। 

बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा

छतीसगढ़ में मायावती का कांग्रेस के साथ नाता तोड़ने पर मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सवाल बसपा से ही पूछा जाना चाहिये। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: पुलिस का बड़ा खुलासा, शराब का पैसा ना देने पर की गई बचानू जायसवाल हत्या

उन्होंने कहा कि देश की विकास दर को ऊपर ले जाने में राष्ट्र के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है। साथ ही उन्होंने रेलवे के विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम का योगदान अहम बताया। 










संबंधित समाचार