वाराणसी: सीएम योगी ने कहा- काशी-अयोध्या में दूसरे चरण में होगी पूर्ण शराबबंदी

डीएन संवाददाता

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पद्मश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल से मुलाकात की। इस मौके पर सीएम ने चूड़ामणि की काशी-अयोध्या में पूर्ण शराबबंदी की मांग पर हामी भरी। पूरी खबर..



वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पद्मश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल ने मुलाकात की। बीएचयू स्थित मीरा कॉलोनी स्थित उनके आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान चूड़ामणि गोपाल ने सीएम से काशी-अयोध्या में पूर्ण शराबबंदी की मांग की, जिस पर सीएम योगी ने सहमति जताई।

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पद्मश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल ने कहा कि सीएम योगी ने उनकी शराबबंदी की मांग की सराहना की और इसे स्वीकार भी किया। चूड़ामणि ने उम्मीद जताई कि उनकी मांग और पहल के बाद यूपी सरकार पहले चरण में मथुरा-वृंदावन में शराब बंदी करने के बाद दूसरे चरण में काशी-अयोध्या में शराबबंदी करेगी। चूड़ामणि गोपाल ने सीएम से कहा कि शराब का सबसे ज्यादा खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है, इसलिये इसको प्रतिबंधित करना जरूरी है।

चूड़ामणि ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि इसके अलावा सीएम योगी ने उनसे सरकार के 4 साल की योजनाओं के बारे में बातें की और एक किताब 'साफ नियत सही विकास' भी भेंट की। इस किताब में सरकार के चार साल की योजनाओं का विवरण है।
 










संबंधित समाचार