मुख्यमंत्री योगी पहुंचे वाराणसी, देंगे कई योजनाओं की सौगात

डीएन ब्यूरो

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी और चंदोली दौरे पर हैं। सीएम योगी हेलीकाप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन मैदान पहुंच गए हैं। योगी यहां एक सांस्कृतिक संकुल कार्यक्रम में शामिल होंगे। काशी औऱ चंदोली दौरे के दौरान योगी करोडों रूपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


वाराणसी: सूबे के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी और चंदोली दौरे पर हैं। सीएम योगी वाराणसी पुलिस लाइन मैदान पहुंच गए हैं। योगी यहां एक सांस्कृतिक संकुल कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। काशी औऱ चंदोली दौरे के दौरान योगी यहां करोडों रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी यहां किसानों को कर्जमाफी प्रमाण पत्र भी बाटेंगे।

सीएम योगी वाराणसी चौका घाट पर मुरारी बापू की रामकथा कार्यक्रम में भी शामिल होगें। सीएम योगी कई बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं, लेकिन वे आज यहां करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी वाराणसी के बाद डोमरी हेलीपैड से चंदौली जायेगें। सीएम चंदौली की जनता को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे और यहां के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। चंदौली से ही सीधे वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिये रवाना होंगे। सूबे में नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते सीएम योगी ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। 
 










संबंधित समाचार