वाराणसी: कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा- विपक्षी दलों ने पिछड़ों को केवल इस्‍तेमाल किया

डीएन ब्यूरो

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस ने सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में शामिल 59 जातियों के साथ सिर्फ छल किया है। इन पार्टियों ने सत्‍ता के लिये अति पिछड़ों को केवल इस्‍तेमाल किया है।



वाराणसी: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को वाराणसी दौरे के दौरान कोलकाता में मेट्रो में गले लगने वाले जोड़े की पिटाई वाले मुद्दे पर कहा कि पिटाई करना अशोभनीय घटना हैं, गले लगना गलत नहीं हैं। लेकिन हर समाज की अलग-अलग परंपरा होती है। युवा जोड़ों को इस तरह भी अपनी भावना का इजहार नहीं करना चाहिए।  

वहीं जिन्ना को लेकर उठे  विवाद को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए जिन्‍ना को लेकर बयान देते रहते हैं। नेताओं को लगता है कि वो किसी खास व्‍यक्‍ति का नाम ले लेकर वोट विभाजन कर लेंगे, जनता अब इसे समझती है।  

सपा-बसपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस ने सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में शामिल 59 जातियों के साथ सिर्फ छल किया है। इन पार्टियों ने सत्‍ता के लिये अति पिछड़ों को केवल इस्‍तेमाल किया है। जब-जब चुनाव आते थे तो सपा-बसपा-कांग्रेस वाले साजिश के तहत अति पिछड़ों को खासतौर पर चर्चा में लाते थे, इनके बहकावे में आकर ये जातियां इन्‍हें वोट दे देती थीं लेकिन सरकार बनते ही नेता इन्‍हें भूल जाते थे। कल तक अकेले लूटते थे अब मिलकर लूटना चाहते हैं। हम लोग सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। यूपी में चार बार सपा की सरकार रही है, मायावती की भी सरकार रही है, इन लोगों ने अति पिछड़ों के लिये क्‍या किया है।










संबंधित समाचार