UP Assembly Polls: राजभर बोले- भाजपा को छोड़ सभी पार्टियों के खुला है गठबंधन का दरवाजा, ये पार्टी पहली पसंद

डीएन ब्यूरो

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीते दिनों लखनऊ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद कई तरह राजनीतिक अटकले लगाई जाने लगी। लेकिन अब राजभर ने गठबंधन के मुद्दे पर खुलकर बात की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

ओमप्रकाश राजभर ने यूपी चुनाव में गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी (फाइल फोटो)
ओमप्रकाश राजभर ने यूपी चुनाव में गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी (फाइल फोटो)


वाराणसी: एक समय योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर ने आगामी यूपी चुनावों में गठबंधन को लेकर आखिराकार चुप्पी तोड़ दी है है। बीते दिनों लखनऊ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद लगाई जा रही अटकलों को भी राजभर मे फिलहाल विराम दे दिया है। उन्होंने साफ किया कि वह यूपी चुनाव में भाजपा के साथ नहीं करेंगे जबकि अन्य पार्टियों के लिये उनके गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।

वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी का दरवाजा भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों के लिए खुला है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले सपा, बसपा और फिर कांग्रेस है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असदुद्दीन ओवैसी अभी भी उनके साथ हैं। 

ओमप्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों के साथ गठजोड़ में कहा कि उनकी इच्छा सबसे पहले सपा के साथ गठबंधन की है और इसके बाद बसपा और अंत में कांग्रेस है।  उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की संपत्ति कोरोना काल के दौरान बढ़ी है और 20700 करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा भी किए गए हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यूपी दौरे पर उन्होंने कहा कि एक ओर बाढ़ से लोग त्रस्त हैं और दूसरी ओर जेपी नड्डा वोट मांगने में लगे हुए हैं। पेगासस के मामले में उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का भी समर्थन किया।










संबंधित समाचार