Vande Bharat Mission: ‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे चरण की अवधि बढ़ाई, कई और देश होंगे शामिल

डीएन ब्यूरो

सरकार ने विदेशों में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे चरण में 12 और देशों को शामिल करते हुए इसकी अवधि 13 जून तक कर दी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: सरकार ने विदेशों में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 12 और देशों को शामिल करते हुए इसकी अवधि 13 जून तक कर दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में बताया कि इस मिशन के दूसरे चरण में फिनलैंड, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, केन्या, मॉरिशस, स्पेन, म्यांमार, मालदीव, मिस्र और श्रीलंका को भी शामिल किया गया है। इन देशों में फँसे भारतीयों को भी अब स्वदेश लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था की गयी है। 

पहले वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 17 मई से शुरू हुआ था। इसमें पहले 31 देशों को शामिल किया गया था। इस प्रकार अब दूसरे चरण में कुल 43 देशों से अपने नागरिकों को निकाला जायेगा।

एयर इंडिया ने नये देशों की उड़ानों को शामिल करते हुये नयी समय-सारणी जारी की है जिसके अनुसार मिशन के तहत 13 जून तक यात्रियों को वापस लाया जायेगा।(वार्ता)










संबंधित समाचार