Vande Bharat Mission: सिंगापुर से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुँचा एयर इंडिया का विमान
विदेशों में फँसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत सिंगापुर से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली पहुँचा।
नयी दिल्ली: विदेशों में फँसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत सिंगापुर से भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली पहुँचा।
Air India’s first flight that took off from Singapore has landed in Delhi, under #VandeBharatMission. https://t.co/ucSk7sZeXQ
यह भी पढ़ें | Vande Bharat Mission: ‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे चरण की अवधि बढ़ाई, कई और देश होंगे शामिल
— ANI (@ANI) May 8, 2020
एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-381 वंदे भारत मिशन की तीसरी उड़ान थी। इससे पहले गुरुवार रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान अबुधाबी से कोच्चि और एक दुबई से कोझिकोड आयी थी। इनमें नौ नौनिहालों समेत कुल 363 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
कोरोना वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित