Kanwar Yatra: उत्तराखंड सरकार ने निरस्त की कांवड़ यात्रा, सीएम धामी ने तैयारियों में जुटे UP CM योगी से की बात

डीएन संवाददाता

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा को निरस्त कर दिया है। यूपी सरकार इसकी तैयारियों में जुटी थी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर यूपी सीएम योगी से बात की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

25 जुलाई से शुरू होनी थी कांवड़ यात्रा
25 जुलाई से शुरू होनी थी कांवड़ यात्रा


देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित करने का ऐलान कर दिया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला लिया। स्थानीय लोगों के लिए भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित रहेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत की।

उत्तराखंड डीजीपी ने 8 राज्यों के पुलिस प्रमुखों से की बात

इसस पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आठ राज्यों के पुलिस प्रमुखों और अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर 2020 की तरह ही इस साल भी कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्रों के मंदिरों में जलाभिषेक करने और कांवड़ यात्रा के लिये हरिद्वार न आने की अपील की है।

उत्तराखंड प्रशासन का कहना है कि ऐसे में यहां जो भी आएगा, हो सकता है उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाए। इसलिये लोग अपने-अपने क्षेत्रों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करें।










संबंधित समाचार