CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी का नोएडा दौरा कल, ड्रोन पर प्रतिबंध, कड़ी सुरक्षा के साथ धारा 144 लागू

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल नोएडा दौरे पर आ रहे है। सीएम योगी के दौरे को लेकर नोएडा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की खबर से जानिये, क्या है उनके दौरे का मकसद..

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार को नोएडा दौरे पर आ रहे है। सीएम योगी के दौरे को लेकर नोएडा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। यहां ड्रोन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है और धारा 144 लागू की गयी है।

सीएम योगी का कल का नोएडा दौरा बेहद खास माना जा रहा है। सीएम योगी कल यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सैक्टर 39 में कोविड-19 सरकारी अस्पताल का उद्धघाटन करेंगे।

इस मौके पर कल यहां लगभग 15 राजपत्रित अफसरों और 700 पुलिस कर्मियों द्वारा कोविड-19 टेस्ट भी कराया जायेगा। इसमें वे लोग शामिल है, जो कोविड-19 के संदिग्ध केस हो सकते हैं। अस्पताल के आसपास सुरक्षा के ज्यादा कड़े प्रबंध पुलिस और प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

सीएम योगी के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में ड्रोन को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसके उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
 










संबंधित समाचार