Uttarakhand News : लोगों के लिए बड़ी खबर, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 4 दिन बैंक बंद रहेंगे पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

4  दिन बंद रहेंगे बैंक
4 दिन बंद रहेंगे बैंक


उत्तराखंड: अगर आपके पास बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम रुके हैं तो उन्हें जल्द निपटा लें, क्योंकि इस महीने बैंक चार दिन बंद रहेंगे। ऐसे में काफी समस्या हो सकती है। दरअसल 24 और 25 मार्च को बड़ा ऐलान हुआ जिस कारण से बैंक बंद रहेंगे।

दो दिवसीय हड़ताल
 

यह भी पढ़ें | यूपी RPF के सिपाही ने कर डाला ये बड़ा कांड, 1 महीने पहले हुई थी..

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इसके अलावा 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक पहले से ही दो दिन बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक ग्राहकों को चार दिन बैंकिंग सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। यूएफबीयू के संयोजक और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के अध्यक्ष इंद्र सिंह रावत ने मंगलवार 18 मार्च को देहरादून में प्रेस वार्ता के दौरान हड़ताल का ऐलान किया।

 बैंकिंग सेवाएं ठप

यह भी पढ़ें | JDU विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, अश्लील गानें ...जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि नौ प्रमुख बैंक यूनियनों ने 24 और 25 मार्च को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। इस तरह कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है।
 










संबंधित समाचार