Uttarakhand Assembly Session: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, पहले दिन विपक्ष की जोरदार नारेबाज
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया, लेकिन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। पूर्वाह्न ग्यारह बजे वन्दे मातरम के साथ सत्र की शुरूआत हुई, लेकिन विपक्ष ने राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, गैरसैंण में सत्र करवाने, अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की मांग की और सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के कई मंत्री और विपक्षी नेता सदन में मौजूद हैं। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल शाम चार बजे सदन के पटल पर 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट रखेंगे।
विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक तिलकराज बेहड़ सदन की सीढ़ियों पर अपने क्षेत्र में लाचार कानून व्यवस्था के खिलाफ सांकेतिक धरने पर बैठ गए। जबकि एक अन्य कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने गैरसैंण में सत्र करवाने, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और सड़कों की बदहाली के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Assembly Session: पांच फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का सत्र
इस दौरान विपक्ष के प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर चर्चा की मांग की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कुछ विधायक यानी 4 का नाम मांगा, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने एतराज जताते हुए कहा कि सभी को मौका मिलनी चाहिए।
विपक्ष की मांगों पर विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 में क़ानून व्यवस्था पर संक्षिप्त में 06 विधायकों को बात रखने का आश्वासन दिया। तब विपक्ष के विधायक माने और प्रश्नकाल शुरू हुआ।
किच्छा कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: जानिए विधानसभा में कब होगा पेश समान नागरिक संहिता पर विधेयक
सदन में मंत्री सतपाल महाराज, संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी,सौरव बहुगुणा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, चकराता विधायक प्रीतम सिंह,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित अन्य विधायक मंत्री सदन में मौजूद रहे।