उत्तर प्रदेश: बिजली का करंट लगने से दो किसानों की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे तीन किसान विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिससे दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किसानों की मौत (फाइल)
किसानों की मौत (फाइल)


फिरोजाबाद: जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे तीन किसान विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिससे दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर आक्रोशित किसानों ने नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं तहसीलदार ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर आक्रोशित किसानों को शांत कराया। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज प्रवीण तिवारी ने बताया कि नसीरपुर गांव निवासी राजकिशोर और 60 वर्षीय राजबहादुर एवं जगदीश खेत में काम कर रहे थे, तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में तीनों किसान आ गए।

यह भी पढ़ें | यूपी में दर्दनाक हादसा: बलिया में खेत में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

उन्होंने बताया कि राजकिशोर (40) और राजबहादुर (60) ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि जगदीश की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

यह भी पढ़ें | खुशखबरीः खेत में मिला भरपूर तेल भंडार..खुदाई के दौरान ONGC की टीम रह गई दंग










संबंधित समाचार