Uttar Pradesh: यूपी में अब इस मशहूर जनपद के नाम बदलने पर लगी पहली मुहर, प्रस्ताव हुआ पास, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों और शहरों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। राज्य के एक और मशहूर जनपद के नाम पदले के प्रस्ताव पास हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कांच की चूड़ियों के लिये मशहूर फ़िरोज़ाबाद का नाम होगा चंद्रनगर
कांच की चूड़ियों के लिये मशहूर फ़िरोज़ाबाद का नाम होगा चंद्रनगर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश कुछ खास जगहों और जिलों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब राज्य के एक और जनपद का मौजूदा नाम इतिहास बन जायेगा।  कांच की चूड़ियों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद जिले का नाम बदलने की मांग लगातार उठ रही थी, अब इसका नाम बदलने की मांग पर मुहर लग गई है और जिला पंचायत ने नाम बदलने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है। 

इस प्रस्ताव को अमल में लाने के बाद फिरोजाबाद जिले का नाम चंद्रनगर हो जायेगा। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फिरोजाबाद में अपहरण और हत्या के दो अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

फिरोजाबाद जिले का प्राचीन नाम चंद्रनगर को रखे जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत की पहली बैठक में फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायन यादव ने अलग से रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित पहली बैठक में फिरोजाबाद जिले के नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 करोड़ से अधिक धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के बजट को हरी झंडी दी गई।  

डॉ. लक्ष्मी नारायन यादव के इस प्रस्ताव पर पूरे सदन ने मेज थप-थपाकर समर्थन किया। जिला पंचायत से स्थानीय कोर्ट के साथ-साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में संबंधी मामलों के लिए अधिवक्ता को रखने के मामले में अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | UP Board Results: जेल में बंदे कैदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में रचा यह नया इतिहास, पढ़िये बंदियों की ये सक्सेस स्टोरी

फिरोज़ाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने के पीछे का तर्क भी यहां के कुछ लोगों द्वारा दिया जाता रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि जैन राजा चंद्रसेन ने चंद्रवाड बसाया था और यहां तमाम जैन मंदिर भी बनाए थे। जिन्हें मुगल शासकों ने हमला कर जमींदोज कर दिया था। चंद्रसेन के नाम पर ही इसका नाम बदलकर चंद्रनगर किये जाने का प्रस्ताव है।  

जानकारों का कहना है कि मुगल शासकों ने ही चंद्रवाड का नाम बदलकर फिरोज़ाबाद कर दिया था। यहां के बाशिंदे चाहते हैं कि फ़िरोज़ाबाद के नाम को अब बदला जाए। अभी भी रेलवे किनारे के इलाके के एक इलाके का नाम आज भी चंद्रवाड गेट है। 










संबंधित समाचार