Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर इस तरह फंसाता था युवतियों को, जानिये कैसे कसा पुलिस ने शिकंजा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो सेना की में वर्दी पहले फोटो सोशल मीडिया पर डालकर युवतियों को फंसाता था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एक  शख्स को गिरफ्तार किया
एक शख्स को गिरफ्तार किया


लखनऊ: इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया पर सेना की वर्दी में रील पोस्ट करके युवतियों को फंसाने और उनसे रूपये ऐठने का मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरोजनी नगर की एक विवाहिता ने पुलिस को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उसका पति शराब पीकर उसे मारता पीटता है। इसी बीच उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हार्तिक वेगलो से हुई। उसने खुद को सेना में सेवारत बताया।

हार्तिक ने महिला को शादी का झांसा देकर उससे चार लाख रूपय के गहने लूट लिए। बाद में पता चला कि महिला के साथ साज़िश हुई है। अपने साथ हुए धोके का अंदेशा लगते ही महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में सनसनीखेज वारदात, छात्र की निर्मम हत्या, टुकड़ों में मिला शव

कैसे फंसाता था अपने जाल में?

आरोपी सेना की वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था और युवतियों से दोस्ती करता था। वह खुद को आर्मी मेडिकल कोर का कैप्टन बताकर उन्हें शादी का झांसा देकर उनसे संबंध बनाने के साथ-साथ लाखों रूपय लूटता था। जिस पीड़िता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई वो वर्तमान में उसी के साथ रह रहा था। साथ ही सेना में नोकरी दिलाने के नाम पर भी पैसे ऐंठता था। 

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में लखनऊ से आयी विजिलेंस की छापेमारी में क्या हुआ? पढ़ें ये अपडेट

सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि तहरीर दर्ज करते ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। सोमवार रात मुखबिर से पता चला कि वह किसान पथ पर गहरू गांव स्थित अंडरपास के पास मौजूद है। इस पर वहां पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हैदर अली बताया। जो उड़ीसा के बालासोर स्थित चांदीपूर वालेश्वर का रहने वाला है।
 
सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुका है शातिर आरोपी

पूछताछ में यह भी सामने आया की आरोपी सिक्योरिटी एजेंसी के जरिए हैदराबाद, केरल, बैंग्लुरू, उड़ीसा, कर्नाटक, बंगाल व कानपूर और लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड का काम भी कर चुका है। 










संबंधित समाचार