यदि पीते हैं चाय तो हो जायें सावधान...ये खबर है आपके काम की...

डीएन ब्यूरो

अधिकतर लोग चाय पीते हैं और हर परिवार चायपत्ती खरीदता है। ऐसे में यूपी एसटीएफ ने कैमिकल युक्त नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये कैसे चल रहा था ये गोरखधंधा

गिरफ्तार आरोपी और नकली चायपत्ती
गिरफ्तार आरोपी और नकली चायपत्ती


लखनऊ: लगभग हर आदमी चाय का शौकीन है और हर परिवार चायपत्ती खरीदता है। लेकिन बाजार में नकली चायपत्ती बेचने वाले मौत के सौदागर भी सक्रिय है। यूपी एसटीएफ ने एक कैमिकल युक्त नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ को विगत कुछ दिनों से लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में अवैध मिलावटी नकली चाय की बिक्री होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ ने इस मामले में जांच और जानकारी के अवैध मिलावटी चायपत्ती बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ किया और मौके से लगभग 11 कुन्तल से अधिक नकली चायपत्ती बरामद की। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 

एसटीएफ ने गोरखधंधा करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा व थाना बिसवां जनपद सीतापुर को रूप में की गई, जो कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ में रह रहा था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बरेली मेंअभिनेत्री के बेटे की हत्या में नया मोड़, पुलिस का बड़ा खुलासा

30 लाख रूपये की मिलावटी चायपत्ती

एसटीएफ ने नकली चायपत्ती कारखाने का भंडोफोड़ कर मौके से लगभग 30 लाख रूपये मूल्य की 11,209 किग्रा मिलावटी चायपत्ती बरामद की। इसके साथ ही 30 किग्रा चाय को रंगने में प्रयुक्त कलर, 4 इलेक्ट्रानिक तराजू, 6 पैकेट गेरू, 4 पैकिंग मशीन, चाय पैक करने वाली पन्नी, नकदी समेत कई सामान व उपकरण बरामद किये।

अभियुक्त की गिरफ्तारी

अभियुक्त की गिरफ्तारी कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव, लखनऊ से मंगलवार सुबह 5 बजेस की गई। एसटीएफ अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: रायबरेली में युवक ने चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

इस तरह हुआ एक्शन
एसटीएफ को नकली चायपत्ती बेचने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ ने विभिन्न इकाईयों और टीमों को अभिसूचना संकलन करने के साथ कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली-मडियावां लखनऊ क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नकली मिलावटी चायपत्ती बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है।

टीम का गठन
इस सूचना पर उपनिरीक्षक फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सुनील मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी, चेतन सिंह, आरक्षी सुधीर कुमार चालक सुरेश कुमार शामिल रहे। इस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जनपद-लखनऊ पहुँचकर अवैध रूप से संचालित नकली चायपत्ती बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली चायपत्ती की बरामदगी हुई।

बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बहराईच समेत कई जिलों में फैला जाल
गिरफ्तार अभियुक्त मो आरिफ ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो अवैध रूप से मिलावटी चायपत्ती बनाकर लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में सप्लाई करता है। इस गिरोह द्वारा कैरियरों के माध्यम से आसाम से सस्ती एवं रद्दी चायपत्ती मंगाकर उसमें विभिन्न प्रकार के कैमिकल मिलाकर स्ट्रांग एवं कलरयुक्त चायपत्ती तैयार की जाती है। जिसे अलग-अलग कम्पनियों के नाम से पैकेट तैयार कराकर उसमें भरकर लखनऊ एवं आस-पास बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बहराईच आदि जनपदों में सप्लाई किया जाता है। जिससे काफी मुनाफा होता है। इस नकली व मिलावटी कैमिकल युक्त चायपत्ती से मानव स्वास्थ्य पर अत्यन्त बुरा प्रभाव पड़ता है तथा मानव जीवन के लिए घातक व असुरक्षित है।

गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आरिफ के विरूद्ध थाना मडियावां, लखनऊ में मुअसं 33/2025 धारा 318(2), 318(4), 274, 275 व 111 बीएनएस पंजीकृत कराया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार