Uttar Pradesh: अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर पहुंची डिंपल यादव, करहल उपचुनाव पर जानिये ये अपडेट
यूपी के मैनपुरी में शुक्रवार को पहुंची सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: यूपी की मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शुक्रवार को योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कावड़ यात्रा में खाने पीने की दुकानों पर नाम लिखे जाने के योगी सरकार को तुगलकी फरमान पर डिंपल यादव ने जमकर प्रहार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैनपुरी जिला कार्यालय पहुंची डिंपल ने करहल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि भाजपा को यूपी में जवाब मिलने के बाद भी सीख नही मिली है। जनता को जो असुविधा हो रही है उसका यह निवारण नहीं कर पा रहे हैं। डिजिटल अटेंडेंस का मामला अभी भी निरस्त नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी पर किया पलटवार
सपा सांसद ने कहा कि कि आज भी हमारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं लोगों को जो भाजपा से उम्मीद थी। लेकिन युवाओं की सारी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम इस सरकार ने किया है।
भारतीय जनता पार्टी में चल रहे आंतरिक कलह के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई के चलते राज्य का प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। भाजपा का जहाज डूबने वाला है।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: डिंपल यादव ने भाजपा पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
व्यूरोक्रेसी के सवाल के जवाब में उन्हेोंने कहा कि भाजपा में इसकी टोपी उसके सर वाली कहानी चल रही है। सभी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।
पार्टी की स्वीकार्यता के बारे में डिंपल ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों के संपर्क रही है। लोगों की समस्याओं और आसुविधाओं में उनके साथ खड़ी है। मैं समझती हूं कि आने वाले समय में जनता ऐसी सकारात्मक राजनीति का सहयोग करेंगे। हमारी पार्टी देश में और प्रदेश में लोगों के सपने पूरा करने का काम करेगी।