Uttar Pradesh: परचून की दुकान पर शराब की बिक्री, आबकारी विभाग ने दुकानदार को सिखाया ये सबक

डीएन ब्यूरो

सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अट्टा गांव में परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार
अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार


नोएडा:  सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अट्टा गांव में परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेक्टर 20 के थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात को आबकारी विभाग के निरीक्षक गौरव चांद और उनकी टीम ने अट्टा गांव की एक परचून की दुकान पर छापा मारा, जहां सुंदर अवाना नामक दुकानदार अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचता हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने वहां से 38 पव्वा दिल्ली मार्का अवैध अंग्रेजी शराब और 50 केन किंगफिशर बियर बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया अपनी दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने की बात कबूल की।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में उपनिरीक्षक मुकुल यादव ने सेक्टर 21/ 25 चौराहे के पास से निरंजन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 70 पव्वा अवैध शराब बरामद किए।

यह भी पढ़ें | Crime: भारी मात्रा में शराब बरामद, सात गिरफ्तार










संबंधित समाचार