Uttar Pradesh: प्रयागराज के कुम्भ मेले के ढांचागत विकास पर रेलवे करेगा इतना बड़ा निवेश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

संगम नगरी प्रयागराज में वर्ष 2025 में लगने जा रहे महाकुम्भ मेले को ध्यान में रखकर रेलवे अपने ढांचागत विकास में 837 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जिससे अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में वर्ष 2025 में लगने जा रहे महाकुम्भ मेले को ध्यान में रखकर रेलवे अपने ढांचागत विकास में 837 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जिससे अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें।

मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बुधवार को यहां डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रयागराज में वर्ष 2019 में संपन्न कुम्भ मेले की तैयारियों के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा लगभग 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 41 कार्य किए गए थे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: प्रयागराज स्टेशन का होगा पुनर्विकास, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये

उन्होंने बताया कि आगामी कुम्भ को देखते हुए प्रयागराज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आरओबी, और आरयूबी का निर्माण कराया जा रहा है। इन सभी कार्यों के लिए जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से विचार विमर्श कर निर्णय किए जा रहे हैं। रेलवे की कोशिश है कि अक्टूबर 2024 तक कुम्भ 2025 से जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिये जाएं।

बड़ोनी ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के कार्य को तीन भागों में किया जा रहा है, जिसमें सिविल लाइंस साइड का कार्य, सिटी साइड का कार्य और कानकोर्स का कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन की ओर का कार्य शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें | प्रयागराज में माघी पूर्णिमा पर संगम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

उन्होंने बताया कि प्रयागराज मंडल में 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है| पिछले कुम्भ मेले के लिए किए गए कार्यों के बारे में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि छह आरयूबी का चौड़ीकरण किया गया था और प्रयागराज और उसके आसपास आठ नए आरओबी का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया था। साथ ही प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 10,000 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाले चार यात्री आश्रयों का भी निर्माण किया गया था।










संबंधित समाचार