Uttar Pradesh: बुलंदशहर में जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब से आतंक फैला हुआ है। जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बुलंदशहरः जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया है। बुधवार शाम गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने शराब खरीद कर पी ली। इसके बाद रात से ही सभी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के बुलंदशहर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर की ये घिनौनी हरकत
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कई लोग बीमार पड़ गए हैं। सख्ती बरतते हुए इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, तस्करों की टूटी कमर, 27 कुंतल लहन नष्ट
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बुलंदशहर में यूपी पुलिस ने किया दिल्ली पुलिस के फर्जी सिपाही को गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि शराब और आबकारी विभाग की मिलीभगत से ये जहरीली शराब बेची जा रही थी। घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप फरार है। इस मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया है कि- लापरवाही के आरोप में थाना प्रभार दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पुरी को सस्पेंड कर दिया गया है।