बुलंदशहर जहरीली शराब कांड पर CM योगी की सख्त कार्रवाई, आबकारी विभाग के 7 अधिकारियों पर भी एक्शन

डीएन ब्यूरो

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत और कई लोगों के गंभीर होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: बुलंदशहर के सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत और कई लोगों के गंभीर होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की। सीएम योगी ने कड़ा एक्शन लेते हुए आबकारी विभाग में तीन बड़े अधिकारियों को उनके पद से हटाने के बाद विभाग के ही चार अन्य को निलंबित कर दिया है। 

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम को निर्देशों पर आबकारी विभाग से जुड़े अधाकरियों समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों निलंबन समेत अन्य कार्रवाई की गयी है और जांच के निर्देश दे दिये गये।

इस मामले मं थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।  घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप फरार है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने संयुक्त आबकारी आयुक्त के साथ उप आबकारी आयुक्त को पद से हटाने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। आज संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी और उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंद्र पटेल को उनके पद से हटाया गया है। 

इनके अलावा जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर संजय कुमार त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया गया है। इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त आबकारी आयुक्त और उप आबकारी आयुक्त को आबकारी आयुक्त मुख्यालय से संबंध किया गया है। इन तीनों की विभागीय जांच भी होगी।










संबंधित समाचार