Uttar Pradesh: 17 साल बाद झारखंड से गिरफ्तार हुआ जमानत पर फरार हत्यारोपी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में हत्या के एक मामले के दोषी के जमानत पर छूटने और लापता हो जाने के लगभग 17 वर्षों बाद एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उसे झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हजारीबाग (झारखंड): उत्तर प्रदेश में हत्या के एक मामले के दोषी के जमानत पर छूटने और लापता हो जाने के लगभग 17 वर्षों बाद एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उसे झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, लखनऊ के एक एसटीएफ दल ने रविवार को हजारीबाग में स्थानीय पुलिस की मदद से 50,000 रुपये के इनामी अपराधी वेद प्रकाश पांडेय (50) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: एक हफ्ते से लापता युवक का सुराग नहीं, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी पांडेय को 2001 में एक विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या के अपराध के लिए अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई और उसे जेल से रिहा कर दिया गया।

उच्चतम न्यायालय के 2006 में जमानत आदेश निरस्त करने के बाद से पांडेय फरार था।

यह भी पढ़ें | बागपत: बेल पर बाहर आये युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले जाया जा रहा है।










संबंधित समाचार