महराजगंज: तेज बारिश से खिले किसानों के चेहरे, उमस भरी गर्मी से भी मिली राहत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तेज बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं किसानों ने भी बारिश होने के बाद चैन की सांस ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महराजगंज में बारिश
महराजगंज में बारिश


महराजगंज: तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद किसानों ने भी चैन की सांस ली है। बारिश न होने की वजह से किसान अपनी फसलों के लिए काफी परेशान थे।

मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले तीन दिनों तक इसी तरह की बारिश की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: चर्चित महाव नाला का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने टूटा, पूरा क्षेत्र जलमग्न, ग्रामीण व किसान संकट में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब किसानों से बात की तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धान की फसल के लिए बारिश बहुत जरूरी थी। इस बारिश से फसल अच्छी होगी।

वहीं किसान अरविंद राय ने कहा कि ये बारिश तो फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। अन्य किसान शैलेश पांडेय ने कहा कि फसलों की सिंचाई के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ते थे। बारिश होने के बाद अब अच्छे से फसलों की सिंचाई हो जाएगी।










संबंधित समाचार