Atique Ahmed: गैंगस्टर और माफिया सरगना अतीक अहमद के खिलाफ सरकार का ऐक्शन तेज,सम्पत्तियां होंगी जब्त

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके गुर्गो के खिलाफ यूपी सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। आने वाले कुछ दिनों में इस माफिया के खिलाफ कुछ बड़े ऐक्शन देखने को मिल सकते हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट..

अतीक अहमद
अतीक अहमद


लखनऊ: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर और माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ सरकार के निर्देशों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी साल मार्च महीने में अतीक और उसके गुर्गो के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज में गैंगस्टर के तहत नया मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब उसके खिलाफ कई और कड़ी कार्रवाई करने मं जुट गयी है। 

जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार सरकार ने अवैध कमाई से तैयार अतीक अहमद की प्रॉपर्टी की एक लिस्ट बनाई गई है। जिसकी जब्ती के लिये प्रयागराज डीएम से पुलिस ने अनुमति मांगी है। अतीक अहमद के खिलाफ 95 मुकदमें दर्ज हैं। उसके गैंग में 120 के करीब मैंम्बर हैं। 

यह भी पढ़ें | UP: माफिया अतीक अहमद के मददगार पुलिसवालों पर भी चलेगा योगी सरकार का डंडा, हो रही है ये तैयारी

अतीक अहमद के गैंग के गुर्गों पर भी सैकङों मुकदमें दर्ज हैं। गैंग द्वारा किये गये अपराधों में हत्या, हत्या का प्रयास,रंगदारी, लूट और डकैती जैसे मामले शामिल हैं।

अतीक की कुंडली खंगालने मे जुटी पुलिस उसके द्वारा जरायम की कमाई से अर्जित सम्पत्तियों पर है। पुलिस ने प्रयागराज मे मौजूद 7 सम्पत्तियों की पहचान की है। जल्द ही इन संपत्तियों की जब्ती की कारवाई की जायेगी। अतीक की इन सम्पत्तियों में प्रयागराज की धूमनगंज, सिविल लाइन में मौजूद सम्पत्तियां भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | यूपी के बाहुबली अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर भाई खालिद अजीम की 25 करोड़ की संपति कुर्क










संबंधित समाचार