Uttar Pradesh: अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर-दर भटक रहा पीड़ित, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पीड़ित अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर-दर भटक रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  (फाइल फोटो)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (फाइल फोटो)


महराजगंजः एक पीड़ित व्यक्ति अधिकारियों की लापरवाही के कारण न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। 

मामला कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव का है। जहां का निवासी उमेश कुमार अधिकारियों की उदासीनता के कारण दर-दर भटक रहा है। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अपने प्रसूता पत्नी निर्मला का इलाज कराने आया था। जहां इलाज के नाम पर स्टाफ नर्स जैतून निशा ने इलाज के नाम पर पैसे की मांग कर रही थी।

पीड़ित ने जैतून निशा को पांच हजार रूपए दे दिए थे। इसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद पीड़ित ने सीएचसी अधीक्षक से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन उसके बावजूद भी धन उगाही करने वाली स्टाफ नर्स पर कार्रवाई न होने से पीड़ित परेशान है।










संबंधित समाचार