Uttar Pradesh: बहराइच में भाई ने अपनी बहन पर फावड़े से किया हमला, जानिये पूरी वारदात
बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते फावड़े से अपनी बहन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बहराइच: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते फावड़े से अपनी बहन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, फावड़े के प्रहार से युवती का एक हाथ गहरे तक कट गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी के बहराइच में बाघ ने किया किसान पर जानलेवा हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि धरसींवा गांव के मजरा लोनियनपुरवा निवासी हरिचरण सेना से सेवानिवृत्त हो चुका है।
पुलिस के मुताबिक हरिचरण की बहन राधा अपने पति से अलग हो कर मायके में रहती है। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे किसी बात पर हरिचरण का घर में विवाद हुआ और उसने राधा पर फावड़े से हमला कर दिया। उसे बचाने आए माता पिता पर भी हरिचरण ने हमला किया।
यह भी पढ़ें |
Bahraich: तेंदुए के हमले में घायल मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत
सिंह के अनुसार, राधा के दोनों हाथों में चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि राधा का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है और डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि राधा के बयान पर हरिचरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरिचरण विक्षिप्त प्रतीत होता है और पुलिस जब तफ्तीश करने गयी तो वह निर्वस्त्र होकर सामने आ गया था।