यात्रियों के लिए खुशखबरी! वृंदावन में इस नई योजना ने मिलेगा बड़ा लाग; जानें क्या

डीएन ब्यूरो

वृंदावन जाने के लिए सरकार नया बाईपास बनाने की तैयारी में है। ऐसे में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


वृंदावन : उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने वृंदावन बाईपास बनाने की योजना तैयार की है, जो हाईवे और एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग होगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह बाईपास जैंत से शुरू होकर यमुनापार से रामताल होते हुए वृंदावन बाईपास को यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर नंबर 101 से जोड़ेगा। इस बाईपास की कुल लंबाई 15 किलोमीटर होगी और इसे छह लेन की सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

इस परियोजना का रोडमैप तैयार कर शासन को भेजा गया था, जिसे वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सोमवार को 1645.72 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई। इसके अलावा बाईपास के निर्माण के दौरान फुटपाथों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे यह मार्ग और अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बन जाएगा।

यह भी पढ़ें | UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?

श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने बताया कि इस प्रस्तावित योजना को अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। बाईपास के निर्माण से दिल्ली, आगरा, नोएडा और बरेली से मथुरा शहर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु सीधे वृंदावन पहुंच सकेंगे। इससे यातायात का दबाव कम होगा और यह बाईपास हाफ रिंग रोड की तरह काम करेगा।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह भी पढ़ें | किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार के साथ हुई बैठक, अब ये निकला नतीजा

सीईओ ने आगे बताया कि सरकार मथुरा-वृंदावन को प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। इस दिशा में कनेक्टिविटी को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।










संबंधित समाचार