लखनऊ: बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए नई दरों पर होगा मंथन, सभी निगमों के अध्यक्ष होंगे शामिल

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए विद्युत विभाग 24 जुलाई को बिजली की नई दरों पर मंथन करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए विद्युत विभाग 24 जुलाई को बिजली की नई दरों पर मंथन करेगा। इस दौरान सभी निगमों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में उपभोक्ताओं का पक्ष फीडबैक के अनुसार रखा जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ऊर्जा विभाग सहित अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव पावर कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी शामिल होंगे। 

इस बैठक में अब तक मिले फीडबैक के अनुसार नई बिजली की दरों पर मंथन किया जाएगा और उपभोक्ताओं को राहत मिले इस पर भी विचार होगा। राज्य सलाहकार समिति की बैठक में बिजली दरों की फीडबैक के साथ-साथ जनसुनवाई में आ रही समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा। वहीं आम जनता को किस तरह से राहत दी जाए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।










संबंधित समाचार